Category: More

  • सऊदी अरब में 1 जुलाई 2020 से VAT में बढ़ोतरी।

    सऊदी अरब में 1 जुलाई 2020 से VAT में बढ़ोतरी।

    सऊदी अरब में 1 जुलाई 2020 से प्रभावी वैट दर 15% तक बढ़ जाएगी। जिससे आने वाले दिनों में महंगाई बढ़ जाएगी। VAT बढ़ने की वजह COVID -19 बताया जा रहा है।  जो अभी वर्त्तमान में VAT 5% लग रहा है।

    😃+
  • एक्टर सोनू सूद रील लाइफ हीरो के साथ असल दुनिया में भी हीरो है|

    एक्टर सोनू सूद रील लाइफ हीरो के साथ असल दुनिया में भी हीरो है|

    जो काम हमारे चुने हुए नेता को करना चाहिए वो काम रील लाइफ दुनिया का रियल हीरो कर रहा है | अबतक हज़ारो प्रवासी मज़दूरों को उनके घर पंहुचा चुके है, उनका ट्विटर टाइम लाइन देखने से पता चलता है के वो कैसे लोगो को मदद कर रहे है !

    उनसे डायरेक्ट लोग ट्विटर पे कांटेक्ट कर रहे है |

    ऐसे ही अगर आपके कोई जानने वाले है जो फसे हुए है तो इनके ट्विटर हैंडल को टैग कर के मदद मांग सकते है |
    😃+
  • पाकिस्तान विमान क्रैश, क्या कहा गौतम गंभीर ने ?

    पाकिस्तान विमान क्रैश, क्या कहा गौतम गंभीर ने ?

    लाहौर से कराची जा रहा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का एक विमान कल कराची एयरपोर्ट के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गया। Pakistan स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बोर्ड में 99 सवारी के साथ विमान क्रू भी थे थे।

    पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) एयरबस ए 320 में 91 यात्री और विमान क्रू, चालक दल शुक्रवार को दक्षिणी पाकिस्तानी शहर कराची में एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    समाचार एजेंसी एएफपी ने सिंध स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि लाहौर से उड़ान भरने वाले PK8303 जब अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के करीब आकर गिरा, तो दो लोग मारे गए और दो बच गए। अब तक उन्नीस पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है।

    इस पर गौतम गंभीर ने भी दुःख व्यक्त किया.
    उन्होंने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट किया –

    “कराची हवाई दुर्घटना में जानमाल के नुकसान के बारे में सुनकर दुख हुआ। ईश्वर सभी शोक संतप्त परिवारों को शक्ति दे। मैं उन सभी लोगों के तत्काल बचाव के लिए प्रार्थना करता हूं जो बच गए। #Karachi ”

     

    😃+
  • रेलवे यात्रियों के लिए सुविधा

    • अब मिलेंगे करंट टिकट, काउंटर पर भी होगा रिजर्वेशन

    कोरोना वायरस के चलते देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों के नियमों में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। इसके तहत अब इन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरिएड 7 दिन से बढ़ाकर 30 दिन कर दिया गया है। इसके साथ ही इन ट्रेनों में तत्काल रिजर्वेशन की सुविधा नहीं मिलेगी। इन ट्रेनों के लिए आरएसी और वेटिंग टिकट जारी किए जाएंगे। हालांकि वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी।

    रेलवे के नए नियमों के अनुसार पहला चार्ट ट्रेन चलने के 4 घंटे पहले जारी किया जाएगा। दूसरा चार्ट 2 घंटे पहले जारी किया जाएगा। पहले और दूसरे चार्ट के बीच में करंट बुकिंग के तहत भी टिकट बुक कराया जा सकेगा। इसके साथ ही अब इन ट्रेनों के लिए ऑनलाइन के अलावा रिजर्वेशन काउंटर, पोस्ट ऑफिस, ऑथराइज्ड एजेंट और कॉमन सर्विस सेंटर पर भी बुक किए जा सकेंगे। ये नियम 24 मई से प्रभावी होंगे। ये रिजर्वेशन 31 मई से शुरू चलने वाली ट्रेनों के लिए लागू होंगे ।

    😃+
  • BREAKING NEWS

    BREAKING NEWS

    भारत में प्रति लाख आबादी पर मौत का आंकड़ा 0.2 का है: स्वास्थ्य मंत्रालय

    स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक अब तक 24,25,742 सैंपल का टेस्ट किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 2350 मरीज ठीक हुए।

    देशभर में अब तक कोरोना महामारी से 39,174 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर 38.73 हैं और उसमें लगातार सुधार हो रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,970 नए मामले सामने आए हैं जबकि 134 लोगों की मौत हो चुकी है।

    भारत का आकरा अभी तक प्रति लाख आबादी पर 0.2 मौतों का है जबकि पूरी दुनिया में प्रति लाख आबादी पर मौत की दर 4.1 है।

    देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,140 हो गई है। इनमें से 58,802 सक्रिय हैं, 39,174 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। और अब तक 3163 लोगों की मौत हो चुकी है।

    😃+
  • सऊदी पासपोर्ट विभाग जवाज़ात का ऐलान, जो प्रवासी छुट्टी पर गए है उनके लिए ख़ास न्यूज़ !

    सऊदी पासपोर्ट विभाग जवाज़ात का ऐलान, जो प्रवासी छुट्टी पर गए है उनके लिए ख़ास न्यूज़ !

    दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है, यह मामला अब हर देश मे तेज़ी से बढ़ रहा है ऐसे में विदेशों में रहने वाले भारतीय प्रवासी भी भारत लौट रहे है । आपको बता दें कि कोरोना काल की वजह से लाखों प्रवसियों की नौकरी चली गयी है ऐसे में उन्हें देश लौटने के अलावा कोई और रास्ता नही है।

    सऊदी अरब सरकार ने भारतीय प्रवासियों के लिए भारत वापिस आने के लिए पंजीकरण कर रहा है। यह प्रवासी कुछ बैच में फ्लाइट की बुकिंग के तहत प्रवासियों को पूरी सुरक्षा के साथ लाया जा रहा है। लेकिन अब सवाल ये है की जो लोग सऊदी अरब से छुट्टी पर गए हुए है और फ्लाइट बंद होने की वजह से वापिस नहीं आ सके है और उनकी छुट्टी भी खतम हो गई है तो उनका क्या होगा क्या वो दोबारा वापिस आ सकते है या नहीं ?

    यही सवाल एक सऊदी अरब के निवासी ने जव्वज़त से Twitter पर पूछा की मेरा driver छुट्टी पर गया था और उसकी छुट्टी खत्म हो गई है तो क्या तरीक़ा है की मैं उसकी छुट्टी बढ़ा सकता हूँ?
    तो उसके जवाब मैं जव्वज़त ने जवाब दिया है की की जब भी कोरोना वायरस खतम हो जाएगा तो जो भी तरीक़ा होगा हम अपने official channel पर एलान करेंगे।

    😃+
  • पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करें, पीओके में आतंकी कैंपों पर कार्रवाई के लिए 24 घंटे मुस्तैद : वायुसेना प्रमुख भदौरिया बोले

    • भदौरिया ने कहा – भारत में कभी भी आतंकी हमला होता है तो पाकिस्तान को चिंता करनी ही चाहिए।
    • हंदवारा में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को भारत की ओर से बदले की कार्रवाई का डर।

    वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी कैंपों पर कार्रवाई की जरूरत पड़ती है तो एयरफोर्स 24 घंटे तैयार है। भदौरिया ने कहा कि हमारे देश में कभी भी आतंकी हमला होता है तो पाकिस्तान को चिंता करनी ही चाहिए। पाकिस्तान इस चिंता से मुक्त होना चाहता है तो उसे भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करना होगा। भदौरिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात चीत में ऐसा कहा। उनसे पूछा गया था कि क्या हंदवाड़ा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को भारत की ओर से बदले की कार्रवाई का डर है।

    चीन की ओर से हवाई सीमा के उल्लंघन पर वायु सेना प्रमुख ने कहा कि ऐसी हरकतों पर नजर रखते हैं और जरूरी कार्रवाई भी करते हैं।

    😃+
  • गुड न्यूज़ (बिहार): सम्मान के साथ गाड़ी भी मिलेगी, पैदल आने की किसी को जरूरत नहीं

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि थोड़ा समय लगेगा पर जितने भी प्रवासी घर लौटना चाह रहे हैं, सबको लाएंगे। इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी प्रवासियों को सुरक्षित बिहार लाएंगे, परेशान होने की जरूरत नहीं। किसी को छिपकर या पैदल आने की आवश्यकता नहीं है।

    CM ने मुख्य सचिव को लौटने के इच्छुक प्रवासियों को सहायता देने का आदेश दिया है। कहां रेलवे द्वारा टिकट बुकिंग के लिए ऐसा प्रोटोकॉल बनाने की आवश्यकता है,जिससे मजदूरों को उनकी यात्रा की तिथि की अग्रिम जानकारी प्राप्त हो जाए।

    😃+
  • IIT मुंबई के सोधकर्ताओ ने बनाया स्मार्ट Stethoscope ,पेटेंट हुई तकनीक से बिना मरीज के पास गए भी सुनाई देगी धड़कन

    IIT मुंबई के सोधकर्ताओ ने बनाया स्मार्ट Stethoscope ,पेटेंट हुई तकनीक से बिना मरीज के पास गए भी सुनाई देगी धड़कन

    IIT मुंबई के सोधर्ताओ की टीम ने इस SMART Stethoscope यन्त्र को बनाकर अपने देश का नाम रौशन किया है और साथ ही अभी कोरोनावायरस सें जूझ रहे पूरी दुनिया को और खासकर डॉक्टरों को इस तकनीक से बहुत ही ज्यादा सुरक्षा मिलेगी क्योंकि अब दिल की धड़कन को मापने के लिए मरीज के पास जाने की बिल्कुल जरूरत।नहीं।

    यह डिजिटल आला (Stethoscope )मरीजो की धड़कन को सुनेगा और रिकॉर्ड भी करेगा और साथ ही साथ ब्लूटूथ के माध्यम से दूर तक डॉक्टरों तक पहुंचाएगा। अभी हाल के कोरोनावायरस संक्रमण के माहौल में यह यंत्र किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा क्योंकि डॉक्टर मरीजों से दूरी बना कर भी उनके दिल को धड़कन सुन सकेंगे और संक्रमण से बच सकेंगे।

    इस स्मार्ट आला (Stethoscope) को बनाने में रिलायंस हॉस्पिटल और हिंदुजा हॉस्पिटल के डॉक्टरों की सलाह और परामर्श का ध्यान रखा गया । अभी लगभग 1000 ऐसे स्मार्ट आला को देश के अलग अलग हॉस्पिटल में भेजा गया है।

    कोरोनावायरस के मरीजों के फेफरों को आवाज सुन ने के लिए भी डॉक्टर अभी तक एक साधारण आला (Stethoscope) का इस्तेमाल करते थे जिस से उन को खुद के संक्रमण का खतरा रहता था लेकिन अब ऐसा स्मार्ट आला मिल जाने से डॉक्टर अपनी खुद की सुरक्षा कर सकेंगे।

    इस स्मार्ट आला को सिर्फ सुना ही नहीं बल्कि देखा भी का सकेगा क्योंकि यह आला आवाज को ग्राफ में बदल सकेगा जिसे किसी भी स्मार्ट फोन में देखा जा सकेगा।

    😃+
  • नई दिल्ली में भीषण भुकंप के झटके , पूरी दिल्ली में हुए महसूस

    नई दिल्ली में भीषण भुकंप के झटके , पूरी दिल्ली में हुए महसूस

    अभी कुछ मिनट पहले ही भारत की राजधानी नई दिल्ली में तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटको की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पूरी दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में इन झटकों को महसूस किया गया।

    पूरी दुनिया और खासकर भारत पहले ही कोरोनावायरस की चपेट से लड़ रहा है इसमें भूकंप की आशंका और भी भयावह हो सकती है।

    😃+