Tech and Gadgets

टोर ब्राउज़र क्या है ? इसे क्यों यूज़ करना चाहिए ?

टोर ब्राउज़र क्या है ? इसे क्यों यूज़ करना चाहिए ?

टोर ब्राउज़र एक इंटरनेट ब्राउज़र है जो की हमें इंटरनेट की दुनिया में गुमनाम रहने में मदद करता है ! यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसका मतलब आपको यूज़ करने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा। इसका दुनिआ में प्राइवेट सर्वर है जो की प्राइवेट ही आपसे कम्यूनिकेट करता है ! इसको ट्रैक करना बहुत ही मुश्किल है, ये आपके IP एड्रेस को छुपा देता है जिससे आपका कोई भी आइडेंटिटी नहीं होता है. जिससे आप इंटरनेट पे क्या कर रहे है. उसका कोई भी डाटा किसी के पास नहीं होता है | टोर ब्रौज़र से आप डार्क वेब में भी जा सकते है जहा पे दुनिआ के सारे उलटे सीधे काम होते है, हालांके ये काम करना कानूनन अपराध है ! लेकिन आप अपनी डेटा चोरी न हो जाये उसके लिए यूज़ कर रहे है तो आप यूज़ कर सकते है।

इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

आप इसको फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर और अप्पस्टोर से डाउनलोड कर सकते है |
जैसे एंड्राइड क लिए –

Advertisement


१. गूगल प्लेस्टोरे खोले और लिखे TOR
२. उसके बाद Tor Browser, The Tor Project लिख कर आएगा।
. इनस्टॉल बटन पर टप करें
४. ओपन पर टप कर के उसको ओपन करें फिर निचे लिख कर आएगा कनेक्ट उसपे टप कर दे |
आप कनेक्ट बटन जैसे हे टप करेंगे, वो इंटरनल सर्वर से कनेक्ट होने लगेगा और आपको वहाँ पे दिखाई भी देगा के कितना परसेंट कनेक्ट हो गया है, जैसे ही १००% कनेक्ट हो जायेग। तोर ब्रोवेर्सेर रेडी हो जायेगा इस्तेमाल करने के लिए.

😃+

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button