बिहार चुनाव में जमीनी स्तर की नेतृत्व की जरुरत !
बिहार चुनाव में आप क्या चाहते ये सोचा है कभी ? आप अपने लोकल मुद्दों से Babasaheb Ambedkar के गणतंत्र को समझे।
बरुराज विधान सभा के 2011 जनगणना को खंगालते है। अगर देखेंगे तो पढ़े लिखे लोगो की आबादी लगभग 50% फ़ीसद है। सरकार के हिसाब से पढ़े होने का मतलब बताने की जरूरत नहीं । यदि आप प्रत्येक पंचायत में आयु समूह को 20 से 30 आयु के बीच में देखते हैं तो , पेशेवर रूप से शिक्षित युवाओं की संख्या लगभग 40 से 70 होगी।
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए सरकारी सेन्सस का डाटा देखें
***see Census Data For Motipur Block -2011
अगर आप अपने आस पास देखेंगे तो पता चलेगा हर गांव में गिने चुने परिवार के ही बच्चे पढ़े लिखें है। नौकरी की बात ना हीं करे तो अच्छा है । हम बिहार के लोग बस पलायन वाले ‘मजदूर’ है। चाहे कोई भी सरकार आ जाये , बिहार की तरक्की के तरफ और ख़ासकर युवाओं को रोज़गार देने के तरफ कोई ध्यान नहीं देता | और यह एक व्यंग भी है की बिहार में कोई भी इलेक्शन रोज़गार देने के मुद्दे पर भी नहीं लड़ा जाता | हमारे यहाँ के युवा होनहार और काबिल होने के बावजूद दुसरे राज्यों में पलायन को मज़बूर हो रहे हैं और इन सब की जिम्मेदार बिहार की स्थानिये सरकार है
जरा सोचिये पिछले 15 साल में आपके इलाके में कितने हाईस्कूल, कॉलेज खुले ये सोचिए। प्रोफेशनल कोर्सेज , कला , खेत खलिहान के लिए कितने सोध हुए? कितने रोजगार के अवसर खुले ?
पटना में नीतीश सरकार क्या कर रही इससे बरुराज की जनता को क्या मिल रहा ये सोचिए? अगर नहीं सोचेंगे तो नीचे दिया गया डेटा आंख खोलने वाला है।
जाती के आधार पर 17 वीं लोकसभा के सांसदों की प्रोफाइल
- उच्च जाति- 232
- ओबीसी -120
- एससी -86
- एसटी -52
- अल्पसंख्यक- 52
***see How much you know about Lok Sabha
नीचे दिए गए आंकड़े बताते हैं कि भारत की कुल संपत्ति का 41 प्रतिशत हिस्सा उच्च जाति के हिंदुओं के पास है |
*** see study
स्थानीय नेतृत्व की आवाज को राष्ट्रीय और पारिवारिक पहचान के नेतृत्व द्वारा अपहरण होने न दे ।
बिहार से जमीनी स्तर के नेतृत्व को बुलंद करें | अपना इलेक्शन अपने स्थानीय मुद्दों पर किया जाये | बिहार के लोगो को और खासकर हम जैसे युवाओं को बिहार में रोजगार के अवसर चाहिए | हमारा नेता वही हो जो हमारे यहाँ की तरक्की के लिए सोचे |
बने रहिए theainak पर और भी डाटा के साथ बरुराज विधान सभा की खबरों के लिए।
******************************************************************