नासा ने जारी की मंगल ग्रह पर मौजूद छेद की तस्वीर, मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना के बारे में जानकारी मिल पाएगी
पिछले दिनों नासा ने मंगल ग्रह पर एक छेद की तस्वीर जारी की है । यह तस्वीर वर्ष 2011 में ली गई। इस तस्वीर में एक छेद दिखाई पड़ता है और यह छेद एक बड़ी गुफा के मुंह जैसा दिखाई देता है
नासा ने इस तस्वीर को जारी करते हुए कहा है कि ऐसे छेद काफी दिलचस्प होते हैं क्योंकि इनकी अंदरूनी गुफाएं मंगल की कठोर सतह से बची होती है। जिससे यह मंगल पर जीवन के पनपने के लिए बेहतर विकल्प साबित करती है
वर्ष 2011 में यह तस्वीर एक अजीब इत्तेफाक से ढूंढा गया था। यह तस्वीर मंगल ग्रह के एक ज्वालामुखी जिसका नाम मंगल पावनीस मोंस ज्वालामुखी रखा गया है उसके एक ढलान की है।
जब नासा को इस छेद की जानकारी पड़ी तो उन्होंने आगे तक पड़ताल किया और यह पता चला कि यह गुफा लगभग 20 मीटर गहरी है। हालांकि इस गुफा के मुंह को बिल्कुल गोल होने की वजह से अलग-अलग अनुमान लगाए गए लेकिन इसका कोई सही तरह से व्याख्या नहीं मिल पाया।
इस हफ्ते नासा ने इस तस्वीर को अपने एस्ट्रोनॉमी पिक्चर ऑफ द डे पन्ने पर प्रकाशित किया है।