भूकंप, सुनामी, बाढ़ या फिर कोई भी ऐसी कुदरती मुसीबत हमारे फायदे के लिए है जानिए कैसे?
जी हां आपने बिल्कुल ठीक पढा, यह बिल्कुल सच है जब भी कोई कुदरती मुसीबत इंसानों पर पड़ती है तो इंसानों का बहुत भला होता है ।
आप सोच रहे होंगे यह कैसी बेवकूफी की बात है, भला कोई मुसीबत फायदे की कैसे हो सकती हैं?
क्योंकि हम सभी जानते हैं कि जब कोई ऐसी बड़ी प्राकृतिक विपत्ति इंसानों पर पड़ती है तो इंसान तो तबाह हो जाते हैं , हमारा बसा बसाया घर उजड़ जाता है , चारो ओर त्राहि-त्राहि का माहौल होता है फिर यह फायदे का कैसे हो सकता है ?
तो आइए हम आपको बताते हैं कैसे ?
हमारे फायदे का राज उन विपत्तियों में इस तरह छुपा है कि ऐसी बड़ी मुसीबत के वक्त इंसानों के अंदर से भेद भाव मिट जाता है उस वक्त एक इंसान दूसरे इंसान से यह नहीं पूछता कि तुम्हारा रंग क्या है ?तुम्हारा धर्म क्या है? तुम किस जाति के हो ? तुम मुझसे अलग क्यों हो ? और ऐसी प्राकृतिक विपत्तियां भी किसी में भेदभाव नहीं दिखाती।
भूकंप यह नहीं देखता कौन अमीर है कौन गरीब! सुनामी यह नहीं देखती कौन काला है कौन गोरा। बाढ़ यह नहीं देखता कि कौन किस धर्म का है। यह सारी मुसीबतें वैसे तो बहुत खतरनाक हैं लेकिन सब इंसानों को बराबरी पर लाकर खड़ा कर देती है।
और उन मुसीबतों के वक्त इंसान भी अपने इंसानियत का परिचय देते हैं एक दूसरे की मदद करते हैं बिना किसी भेदभाव के। और अगर इस नजर से देखा जाए तो यह सारी मुसीबतें इंसानों के अंदर भाईचारा ला देती है और यही है सबसे बड़ा फायदा इन मुसीबतों का।
इंसान तो खुद से भी अपने लिए मुसीबतें बनाता है। जब प्रकृति कोई तकलीफ नहीं देती और जब इंसान खुशहाल होता है तो किसी ना किसी वजह से भेदभाव को अपनाना शुरू करता है एक इंसान दूसरे इंसान से उसके रंग के वजह से या फिर उसके धर्म के वजह से या किसी भी और वजह से नफरत करना शुरू करता है आपस में लड़ता है । यह भूल जाता है कि सब इंसान ही हैं तो इस तरह से देखा जाए तो मुसीबत इन सब भेदभाव को मिटाकर भाईचारा लाकर हमारे फायदे का काम करती है।
DISCLAIMER: The views and opinions expressed in this article are those of the authors and do not necessarily reflect the official policy or position of TheAinak.com