Muzaffarpur
कॉपी जांच में बाधा डालने पर 281 शिक्षक निलंबित
इंटर की कॉपी जांच को बाधित करने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। 26 फरवरी से मूल्यांकन कार्य जिले के तीन केंद्रों पर चल रहा है। गंभीर लापरवाही पर जिले के 281 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया। डीईओ की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया गया है। 185 जिप के शिक्षक, 75 नगर निगम, 12 नगर पंचायत कांटी, छह नगर पंचायत मोतीपुर, तीन नगर पंचायत साहेबगंज के शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है। इसके अतिरिक्त 243 अनुदानित एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षक हैं जिन्होंने मूल्यांकन में योगदान नहीं दिया है। इसे भी गंभीरता से लेते विभाग को रिपोर्ट भेजने का निर्णय लिया गया है। इनके वित्त अनुदान पर रोक लगाने व मान्यता खत्म करने की सिफारिश की जाएगी। हालांकि, इन्हें 24 घंटे की मोहलत दी गई है।
Advertisement
😃+