मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खुला करंट रिजर्वेशन काउंटर
यात्रियों को टिकट बुकिंग करने में सुविधा हो इसलिए कल यानी की मंगलवार से ही मुजफ्फरपुर जंक्शन पर करंट रिजर्वेशन काउंटर खोला गया है। यात्री अब यूटीएस काउंटर संख्या 9 पर जाके करंट रिजर्वेशन करवा सकते हैं।
क्या होता है करंट रिजर्वेशन?
करंट रिजर्वेशन भारतीय रेलवे द्वारा दिया गया एक विकल्प है जिसकी मदद से यात्री किसी भी ट्रेन में उसकी बोर्डिंग स्टेशन से करंट रिजर्वेशन करवा सकते हैं। करंट रिजर्वेशन ट्रेन खुलने से 10 मिनट पहले तक ही होता है। वहीँ करंट रिजर्वेशन, चार्ट बनने के बाद से शुरू हो जाता है। ट्रेन में यात्री करंट रिजर्वेशन तब ही करवा सकते हैं जब सीट खाली हो। जैसे की किसी ने अंतिम समय पर रिजर्वेशन कैंसिल करवा लिया या फिर कोई ट्रेन में अपने सीट पर आया ही नहीं।
मुजफ्फरपुर में अब तक करंट रिजर्वेशन काउंटर नहीं था, जिस कारण से यात्रियों को करंट रिजर्वेशन करवाने के लिए ट्रेन में मौजूद टीटी के हाँथ पाओं पकड़ने पड़ते थे। बहरहाल अब करंट रिजर्वेशन काउंटर खुलने के बाद मुजफ्फरपुर से खुलने वाली सभी ट्रेनों में यात्री ट्रेन खुलने से 10 मिनट पहले तक करंट रिजर्वेशन करवा पाएंगे।
मुजफ्फरपुर यूटीएस काउंटर संख्या 9 पर करंट रिजर्वेशन 24 घंटे खुला रहेगा।