MuzaffarpurUncategorized

जल जमाव के कारण भूखमरी और महामारी का खतरा

पिछले दो महिनों से लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण मालीघाट के फैज कौलनी में 5 से 6 फीट टक जलजमाव हो गया है,बारिश का पानी पककीसराय से होता हुआ जेल चौक और फिर अमरूद बगान से फैज कौलनी पहुंचता है,सडकें क्षतिग्रस्त हो गई है


कौलोनी का संबंध मुख्य सड़क से भंग हो चुका है,
सांप और जहरीले कीटों से लोग सहमे हुए हैं ,पानी सड़ जाने से बदबू फैल रही है,कीटनाशक का छिड़काव भी नही किया जा रहा है,जलजनित बिमारियों का खतरा बना हुआ है,कई लोग तो बुखार की चपेट में हैं,कई लोगों का काम काज ठप बना हुआ है जिस कारण बहुत से गरीब मजबूरों में भुखमरी की नौबत आ गई है,घरों में जाकर काम करने वाली बुआओं का भी काम बंद है,नाव की भी वयवस्था नही है,जिला परशासन की मदद से पानी निकालने का काम जारी है लेकिन लगातार हो रही बारिश से समस्या का हल नही हो पा रहा है,

Advertisement
Waterlogged Faiz colony, Malighat


स्थानीय पत्रकार मोहम्मद मुनीब ने बताया के कौलनी के लोगों की प्रशासन से मदद की पहल लगातार जारी है,परन्तु न तो राहत सामग्री का ही वयवस्था किया जा रहा है और न ही पीने के पानी का,यही हाल रहा तो मुख्यमंत्री को मदद के लिये चिट्ठी लिखी जायेगी,नगर विकास मंत्री इसी शहर के वासी हैं फिर भी समस्या का निदान नही किया जा रहा है,
मुनीब ने बताया के हम आंदोलन करने पर मजबूर हो रहे हैं और जल्द ही इसको लेकर बैठक की जायेगी ,

News Source:
गजनफर इकबाल
मुजफ्फरपुर

😃+

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button