EntertainmentTech and Gadgets

हमें क्यों पब्लिक वाई-फाई या पब्लिक चार्जर पॉइंट यूज़ नही करना चाहिए

देखा जाए तो पब्लिक वाई-फाई आसान भाषा मे बोले तो फ्री वाई-फाई एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, मॉल इत्यादी जगहों पर फ्री में मिल जाता है। और हम फ्री में बड़े मजे से इस्तेमाल करते है, लेकिन आपको जान कर बहुत हैरानी होगी के पब्लिक वाई फाई से आपके डिटेल्स चुराया जा सकता है। हैकर्स आपके और सर्वर के बीच बैठ कर आप जो भी चीज़े यूज़ कर रहे हैं उसको अपने हिसाब से घूमा सकता है। जिसको MITM(मैन इन दा मिडिल) अटैक बोलते है।

इससे बेचने के लिए: 

आप अगर पब्लिक वाई फाई इस्तेमाल कर रहे हैं तो कोई VPN यूज़ कर सकते है या अगर vpn यूज़ नही करना है तो, कोई भी ऐसा पर्सनल लॉगिन न करें। पेमेंट तो बिल्कुल भी नही।

Advertisement

USB चार्जर 

USB चार्जर भी हमें बहुत जगहों पर मिल है जाता है जैसे के एयरपोर्ट, रेलवेस्टेशन, मॉल और कोई अन्य जगहों पर, जिसमे हमलोग अपना फ़ोन को लगा कर चार्ज करते है, जो कि कॉफी खतरनाक हो सकता है। USB चार्जर से भी आपके फ़ोन का डेटा चुराया जा सकता है।

इससे बचने के लिए: 

इन सब से बचने के लिए आप खुद का पॉवर ऐडापटर इस्तेमाल करें। ऐसे जगहों पर डेटा केबल से चार्ज ना करे तो बेहतर हैं एवं आपके पास पॉवर बैंक है तो उसका इस्तेमाल जरूर करें।

UNKNOWN USB

बड़े बड़े कंपनियो में USB लगाना एक दम मना रहता है। और कही पे तो आप usb ओर हार्ड डिस्क ले जा है नही सकते है। USB यूज़ करके हैकर्स, कंप्यूटर में वायरस दाल सकते है जिसे आपके कंप्यूटर के डेटा या आपके कंप्यूटर को दुनिया के किसी भी कोने से एक्सेस कर सकता है, अब आप खूद समझ लीजिए आपका कंप्यूटर कोई कही से एक्सेस कर के क्या क्या कर सकता है।

USB काम कैसे करता है वायरस के रूप में

हम जो कीबोर्ड, माउस इस्तेमाल करते है कंप्यूटर चलाने के रूप में उसको HID(ह्यूमन इंटरफ़ेस डिवाइस) कहा जाता है। इसका मतलब। जो कि ज्यादातर माइक्रोसॉफ्ट के ड्राइवर पेर काम करता है,                                 तो हैकर USB डिवाइस को HID डिवाइस बना देता है, और उसमें वायरस डाल देता है जिससे कंप्यूटर को लगता है के कोई इंसान चला रहा है और कोई भी एन्टी virus उसको पकड़ नही पता है। यू समझ लीजिए जैसे कि आप अपने कंप्यूटर में कीबोर्ड, माउस लगते है तो एन्टी वायरस नही पकड़ता है क्योंकि वो समझता है के ये कीबोर्ड और माउस है वैसे ही पेन ड्राइव कोई समझता है।  ये आपको USB RUBBER DUCKY के रूप में ऑनलाइन मिल जाएगा।

तो इन सब चीज़ों से सावधान रहिए और लोगो से भी शेयर करें।

😃+

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button