India
पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करें, पीओके में आतंकी कैंपों पर कार्रवाई के लिए 24 घंटे मुस्तैद : वायुसेना प्रमुख भदौरिया बोले
- भदौरिया ने कहा – भारत में कभी भी आतंकी हमला होता है तो पाकिस्तान को चिंता करनी ही चाहिए।
- हंदवारा में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को भारत की ओर से बदले की कार्रवाई का डर।
वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी कैंपों पर कार्रवाई की जरूरत पड़ती है तो एयरफोर्स 24 घंटे तैयार है। भदौरिया ने कहा कि हमारे देश में कभी भी आतंकी हमला होता है तो पाकिस्तान को चिंता करनी ही चाहिए। पाकिस्तान इस चिंता से मुक्त होना चाहता है तो उसे भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करना होगा। भदौरिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात चीत में ऐसा कहा। उनसे पूछा गया था कि क्या हंदवाड़ा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को भारत की ओर से बदले की कार्रवाई का डर है।
चीन की ओर से हवाई सीमा के उल्लंघन पर वायु सेना प्रमुख ने कहा कि ऐसी हरकतों पर नजर रखते हैं और जरूरी कार्रवाई भी करते हैं।
Advertisement
😃+