इस कठिनाई में फंसे लोगो के बैंकखाते में पैसा भेज रही है बिहार सरकार। फॉर्म भरने की जानकारी हेतु लेख को पढ़िए।

इस कठिन परिस्थिति में कोरोना वायरस के वजह से ना जाने कितने ही बिहार के लोग बाहर राज्यों में फंस गए हैं। खास करके गरीब मजदूर जो अपना गुजारा करने के लिए बाहर के राज्यों में कमा रहे थे।
इस परिस्थिति से निपटने के लिए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने एक बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है।अब बाहर फंसे बिहारियों के बैंक में सीधे ₹1000 तक भेजा जा रहा है बिहार सरकार द्वारा।
इस योजना से जुड़ी तमाम जानकारी बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने अपने वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है। पूरी जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए बिहार सरकार के आपदा विभाग के वेबसाइट पर जा सकते हैं।
बिहार आपदा विभाग के वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
और एप्प डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
जब आप ऊपर दिए वेबसाइट पर जाएंगे तो वहां आपको इस योजना के तहत हर एक नियम कानून पढ़ सकेंगे।
- योजना योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने आधार कार्ड की एक कॉपी, तथा
- अपने बैंक अकाउंट का नंबर जो बिहार राज्य में स्थित किसी भी बैंक में हो
वेबसाइट पर जाने के बाद एक मोबाइल एप (MOBILE APP) download करना होगा और फिर उस मोबाइल ऐप में अपना आधार नंबर, अपना अकाउंट नंबर और एक अपना सेल्फी फोटो देना होगा।
- फॉर्म फॉर्म भरते समय ध्यान रहे कि आपका मोबाइल का GPS ON रहे जिससे कि यह बिहार सरकार का MOBILE APP आपके वर्तमान LOCATION को सरकार को पहुंचा कर यह पुष्टि कर सके कि सच में आप बिहार से बाहर फंसे हैं।
- फॉर्म भरते हैं आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, उस ओटीपी से आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
- फिर आपके सारे डिटेल्स को वेरीफाई करने के बाद, आपके अकाउंट में सीधे पैसे भेज दिए जाएंगे।
- ध्यान रहे कि यह फॉर्म भरने के लिए जो ऐप डाउनलोड करना है वह सिर्फ बिहार सरकार के वेबसाइट http://aapda.bih.nic.in से ही डाउनलोड करें । अगर सरकारी वेबसाइट से डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो तो फिर आप उस ऐप को हमारे वेबसाइट के लिए लिंग से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- ऐसा भी हो सकता है कि कुछ असामाजिक तत्व आपको धोखा देने की कोशिश करें इसलिए हमेशा सरकारी वेबसाइट का ही प्रयोग करिए।
- फार्म फार्म भरते समय अगर कोई भी मुश्किल हो तो हमें कमेंट में लिखकर बताइए हमारी टीम आपकी हर संभव मदद करेगी।
इस जानकारी को बिहार से बाहर फंसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में मदद करें। फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब या किसी भी सोशल मीडिया के जरिए इस लेख को शेयर करें ताकि बिहार से बाहर फंसे लोगों की मदद हो सके।
Sir ham bihar ka hu lekin ham lodhuyana me phesea hu sir ham na khate hain aur pani pi kar rahta hu please🙏🙏 help
कृपया आप अपना कॉन्टेक्ट नंबर भेजे, आप की बात को आगे तक पहुंचाई जाएगी।
Sir ham log muzaffarpur se hai mera naam md Nasir alam hai is waqt ham log Hariyana me hai sir ham logo ko sahayta kiya jaye mukhmantri nitish kumar ji
आप इस वेबसाइट से जाकर aapda.bih.nic.in
दिए हुए मोबाइल app download Karen।
फिर उसने फॉर्म भरने से अकाउंट में पैसा अा जाएगा
30220100019328
आप इस वेबसाइट से जाकर aapda.bih.nic.in
दिए हुए मोबाइल app download Karen।
फिर उसने फॉर्म भरने से अकाउंट में पैसा अा जाएगा
Hello
आप इस वेबसाइट से जाकर aapda.bih.nic.in
दिए हुए मोबाइल app download Karen।
फिर उसने फॉर्म भरने से अकाउंट में पैसा अा जाएगा