राशन डीलर की अनाज चोरी! 1 किलो मिलने वाले दाल की जगह आधा किलो क्यों?
उस्ती पंचायत, जो कि पारू प्रखंड क्षेत्र में पड़ता है वहां के डीलर के अनाज चोरी का पर्दाफाश वहां के उपभोक्ताओं ने किया। अनाज लेने वाले उपभोक्ताओं का आरोप है कि डीलर पीपीएच का अनाज नहीं देता है तथा जो अनाज देता है वह भी वजन से बहुत ही कम होता है।
मंगलवार को उन सभी परेशान उपभोक्ताओं ने डीलर की इस चोरी के खिलाफ पारू प्रखंड के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं का आरोप है कि जून महीने का अनाज जब डीलर दीपक कुमार से मांगा गया तो उसने जवाब दिया कि सिर्फ फ्री वाला अनाज मिलेगा और पैसे से मिलने वाला अनाज नहीं मिलेगा। इस बात को लेकर उपभोक्ताओं और डीलर के बीच में काफी कहासुनी हो गई।
सबसे मुख्य बात यह है कि डीलर पर यह भी आरोप लग रहा है कि वह नापतोल में कमी करता है और फ्री में मिलने वाला 1 किलो दाल जब घर पर लाकर तौला जाता है तो वह सिर्फ आधा किलो निकलता है। ग्रामीणों ने व्यंगात्मक तौर से यह कहा कि ऐसा लगता है मानो जादू से अनाज गायब हो गया।
प्रशासन की ओर से वीडियो सह प्रभारी श्री संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी तथा दोषी पाए जाने पर डीलर के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी