PoliticsWorld

“Get Together” खिदमत फाउंडेशन (KHIDMAT FOUNDATION) -Doha Qatar

खिदमत फाउंडेशन (KHIDMAT FOUNDATION) के तरफ से Doha – Qatar में आयोजित “Get Together” कार्यक्रम में मुख़्य अतिथी के रूप में मौजूद Mr. Siddharth Varadarajan, Former Editor of ‘The Hindu’ & Founder Editor of ‘the wire.in’ तथा Mrs. Arfa Khanum Shervani, TV Journalist / Anchor & Senior Editor at ‘the wire.in’ ने अपने देश के वर्तमान परिस्थिति पर अपनी बात रखी |

Mrs. Sherwani ने इस बात पर जोर दिया कि भले ही अँधेरा कितना भी बढ़ गया हो , जब अलग अलग क्षेत्रों से लोग एक साथ आकर गलत के खिलाफ आवाज उठातें हैं तो इस से आम नागरिक को एक हौसला मिलता है |

Advertisement

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि कोई अकेला इंसान जम्हूरियत नहीं बना सकता | उनके हिसाब से अलग अलग क्षेत्रों से क़ाबिल और होनहार लोगो का समूह ही अपने देश को कामयाबी की ओर ले जा सकता है | अगर देश में डॉक्टर्स , इंजीनियर्स , क़ाबिल राजनेता , देश के समस्त नागरिक ये ठान लें कि देश को कामयाब बनाना है तो ये मुमकिन है |

हाल में विरोध प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं की तारीफ में , ख़ासकर मुस्लिम महिलाओं के बारे में उन्होंने कहा कि ये वही महिलाएं हैं जिनके लिए कुछ दिन पहले कहा जा रहा था कि ये कमजोर और दबायी हुई हैं,वो अपने मर्दों की गुलाम है , जबकि आज उन्ही मुस्लिम महिलाओं ने पूरे देश को Leadership का असली मतलब सिखाया है | अभी तक ये बात होती थी की इस देश में कोई और बड़ा नेता नहीं है आज देखिये हर जगह दर्जनों शाहीनबाग़ इन महिलाओं ने बना दिया | और इन महिलाओं में से एक नहीं बल्कि दर्जनों नेता निकल रहे हैं | ये वो औरते हैं जो रोटी बनाते बनाते कैमरे के सामने आकर बोल रही हैं | उन्होंने ये कहा की चाहे क़ानून को जो फैसला आये लेकिन एक अच्छी बात है अब इस इन्क़िलाब का फायदा होगा, अभी तक जहाँ मुस्लिम लड़कियों की Graduation दर सिर्फ 1 प्रतिशत थी अब उसमे इज़ाफ़ा होगा

आखिर में उन्होंने ये कहा जिस तरह से स्टूडेंट्स, एक्टिविस्ट्स, साइंटिस्ट तथा अन्य क्षेत्रों के लोग अपने संविधान को बचाने के लिए निकले हैं यही असल में अच्छे दिन हैं और यहाँ से हम और भी बेहतर दिनों की तरफ आगे बढ़ेंगे

पूरा स्पीच ????

watch full speech here

😃+

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button