कोरोना -एक जानलेवा वायरस
आज दुनिया भर में कोरोना वायरस चिंता का विषय बना हुआ है |इस वायरस की शुरुआत दिसंबर माह में चीन के वुहान शहर से हुई है|अब तक हज़ारों लोग इस वायरस का शिकार बन चुके हैं | अब तक ये वायरस वुहान शहर से निकलकर दुनिया भर के बीस से भी ज्यादा देशों में पहुँच चुका है |डब्लूएचओ ने कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है |
आखिर क्या है कोरोना वायरस?
वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के अनुसार यह वायरस सी-फ़ूड से जुड़ा है और ऐसा माना जा रहा है की इसकी शुरुआत भी वुहान शहर के सी-फ़ूड बाजार से ही हुई है|विशेषज्ञों के अनुसार ये वायरस ऐसे परिवार से आता है जो मनुष्यों और जानवरों को संक्रमित करता है | इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है |डब्लूएचो ने इस नए कोरोना वायरस को 2019 -एनसीओवी नाम दिया है |कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है|अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है|
क्या एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है कोरोना वायरस?
वैज्ञानिकों के अनुसार सारे बड़े मामले जो सामने आये हैं वो जानवरों से ही फैले हैं |लेकिन जो नए मामले देखने को मिल रहे हैं उससे यही प्रतीत हो रहा है कि यह वायरस एक व्यक्ति के संपर्क में आने से दूसरों में भी फ़ैल रहा है |यह वायरस खांसी ,छींक ,लार के जरिये,निकट सम्बन्ध या बर्तन साझा करने से भी फ़ैल सकता है|
क्या हैं इसके लक्षण?
कोरोना वायरस के लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे हैं। इसके संक्रमण के फलस्वरूप नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसे लक्षण शामिल हैं| शारीरिक कमज़ोरी से व्यक्ति थका हुआ रहता है|
बचाव के लिए बरतें सावधानियां-
-हाथों को साबुन से धोना चाहिए |
-खांसते या छींकते हुए अपनी नाक और मुंह को टिश्यू से ढकें।
-जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें।
-मांशाहार व अंडों को खाने से पहले अच्छे से पकाएं।
-पानी का सेवन भरपूर मात्रा में करें |
-जानवरों से दूरी बनाएं |
-मरीज़ों को अन्य लोगों से न मिलने दें|
-सब्जी और फलों को खाने से पहले अच्छी तरह धोएं।
-जिन देशों या जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप फैला है, वहां यात्रा करने से बचें। सार्वजनिक स्थानों, सार्वजनिक यातायात के साधनों में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचें।