बिहार विधानसभा 2020 से पहले राजद जिला कमेटी मुजफ्फरपुर का किया गया विस्तार । जानिए किन को क्या-क्या मिला पदभार…
RJD reorganises its youth wing in muzaffarpur

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की वजह से बिहार राज्य में चुनावी पारा गर्म होने लगा है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों को लेकर तेजी दिखा रही हैं।
इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर, राष्ट्रीय जनता दल की युवा राजद जिला कमेटी, मुजफ्फरपुर का भी विस्तार किया गया। इस विस्तार को युवा राजद जिला अध्यक्ष श्री मदन मोहन उर्फ लड्डू यादव के द्वारा किया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल ने अपने मुजफ्फरपुर जिला के युवा इकाई में मोहम्मद मासूम गौहर को राजद जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है।
साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता निजाम समीर को RJD जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है। वही मोतीपुर के राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी ललन कुमार यादव को सौंपी गई है।
आपको बताते चले की अभी हाल में ही RJD के सीनियर नेता रघुवंस प्रसाद सिंह ने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया था | और कुछ दिन पहले RJD के कुछ एमएलसी पार्टी छोड़ जदयू में हुए थे शामिल
read more click here