SSC CHSL, JE Exam notice 1 june: एसएससी सीएचएसएल, जेई, सीएपीएफ समेत कई भर्ती परीक्षाओं की नई डेट जारी
SSC CHSL, JE Exam notice 1 june 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण स्थगित की हुई परीक्षाओं की नई तिथियों को लेकर आज 1 जून 2020 को नया नोटिस जारी किया। एसएससी के नए नोटिस के अनुसार, एसएससी कम्बाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) या (10+2) परीक्षा 2019 (टीयन-1) 17.08.2020 से 21.08.2020 तक और 24.08.2020 से 27.08.2020 के बीच आयोजित की जाएगी।
वहीं जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कंटैक्ट्स) परीक्षा 2019 पेपर-1 का आयोजन 01.09.2020 से 04.09.2020 तक होगा। एसससी ने इस नए नोटिस में सीएपीएफ, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और हिन्दी ट्रांसलेटर समेत कई परीक्षाओं की नई तिथियां घोषित की हैँ।
कर्मचारी चयन आयोग ने अपने इस नोटिस में कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न हुए हालात का 01.06.2020 को रिव्यू किया गया और पेंडिग परीक्षाओं की नई संभावित तिथियां जारी करने का फैसला किया।
एसएससी ने बताया कि कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL) 2019 (टीयर-II) की परीक्षा 14.10.2020 से 17.10.2020 के बीच आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह है कि अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की नई संभावित तिथियां यहां दिए गए नोटिस में देख सकते हैं।