World

सऊदी पासपोर्ट विभाग जवाज़ात का ऐलान, जो प्रवासी छुट्टी पर गए है उनके लिए ख़ास न्यूज़ !

दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है, यह मामला अब हर देश मे तेज़ी से बढ़ रहा है ऐसे में विदेशों में रहने वाले भारतीय प्रवासी भी भारत लौट रहे है । आपको बता दें कि कोरोना काल की वजह से लाखों प्रवसियों की नौकरी चली गयी है ऐसे में उन्हें देश लौटने के अलावा कोई और रास्ता नही है।

सऊदी अरब सरकार ने भारतीय प्रवासियों के लिए भारत वापिस आने के लिए पंजीकरण कर रहा है। यह प्रवासी कुछ बैच में फ्लाइट की बुकिंग के तहत प्रवासियों को पूरी सुरक्षा के साथ लाया जा रहा है। लेकिन अब सवाल ये है की जो लोग सऊदी अरब से छुट्टी पर गए हुए है और फ्लाइट बंद होने की वजह से वापिस नहीं आ सके है और उनकी छुट्टी भी खतम हो गई है तो उनका क्या होगा क्या वो दोबारा वापिस आ सकते है या नहीं ?

Advertisement

यही सवाल एक सऊदी अरब के निवासी ने जव्वज़त से Twitter पर पूछा की मेरा driver छुट्टी पर गया था और उसकी छुट्टी खत्म हो गई है तो क्या तरीक़ा है की मैं उसकी छुट्टी बढ़ा सकता हूँ?
तो उसके जवाब मैं जव्वज़त ने जवाब दिया है की की जब भी कोरोना वायरस खतम हो जाएगा तो जो भी तरीक़ा होगा हम अपने official channel पर एलान करेंगे।

😃+

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button