India

मोबाइल फोन पर जीएसटी बढ़ने से रोजगार कम होंगे : ICEA


आर्थिक सुस्ती और कोरोनावायरस के प्रभाव के बीच मोबाइल फोन पर जीएसटी का दर 12% से बढ़ाकर 18% करने से न सिर्फ इस business को नुकसान होगा बल्कि इस क्षेत्र के jobs पर भी opposite असर पड़ेगा।

मोबाइल फोन बिजनेस के संगठन ICEA ने यह आशंका जताई है। ICEA ने मोबाइल फोन पर टैक्स रेट बढ़ाने के जीएसटी काउंसिल के फैसले के 1 दिन बाद कहा कि इस tax बढ़ोतरी से आम आदमी पर 15 हजार करोड़ का बोझ पड़ेगा और 100 करोड़ भारतीय पर इसका उल्टा प्रभाव पड़ेगा।

Advertisement

ICEA चेयरमैन पंकज महेंद्रू ने कहा जून 2017 तक ग्राहकों को 4 से 5% की दर से VAT और 1% की दर से उत्पाद शुल्क देना होता था। इसके बाद उन पर 12% की दर से जीएसटी लगा दिया गया था अब इसे और बढ़ाकर 18% कर दिया गया है। 18% जीएसटी से बीसवीं सदी के बुरे दिन फिर लौट आएंगे जब मोबाइल फोन का दो नंबर का कारोबार अपने चरम पर था और 90% तक ऐसे फोन बिकते थे। जीएसटी रेट बढ़ाने से सरकार के मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के वर्ष के प्रयासों को झटका लगेगा।

😃+

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button