Corona Virus
WHO – वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने मास्क को सही तरीके से पहनने का वीडियो निर्देश जारी किया
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने मास्क को सही तरीके से पहनने का वीडियो निर्देश जारी किया है, जिसमें कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने से जुड़ी सभी बातों को बताया गया।
उस वीडियो के मुख्य बातों को हम हिंदी में प्रस्तुत कर रहे हैं। अगर आप अंग्रेजी का वीडियो देखना चाहते हैं तो इस लेख के अंत में जाकर देख सकते हैं।
Advertisement
- अगर आप इस तरह का मास्क इस्तेमाल करते हैं तो यह जरूरी है कि इसे ठीक तरह से इस्तेमाल किया जाए, नहीं तो यह आपको बीमारी से बचाने की बजाय उल्टा आपको बीमारी फैला देगा
- मास्क को सही तरह से पहनने के लिए सबसे पहले मास्क में उपर लगे धातु की पट्टी को दोनों हाथों से पकड़कर अपने नाक के रीढ़ के ऊपर ले जाकर नाक पर अच्छे से बैठा ले
- फिर दोनों तरफ की इलास्टिक रबर को पकड़कर अपने कानों में फसा ले
- उसके उसके बाद मास्क के निचले हिस्से को खींचकर अपने मुंह को नीचे दाढ़ी तक छुपा ले। ध्यान रखें मास्क इस तरह से फिट हुआ हो, कि वह आपके मुंह गाल और दाढ़ी की तक छुप गया।
- जब जब आप मास्क पहने रहे तो उस समय मास्क को छूने की कोशिश ना करें।
- मास्क निकालते वक्त कानों में लगे इलास्टिक रबर बैंड को निकालें और सावधानी रखें कि आप मास्क के सामने के हिस्से को ना छुए क्योंकि इसमें इंफेक्शन हो सकता है।
- मास्क निकालने के बाद इसको एक बंद कूड़ेदान में डाल दें
- अपने हाथों को अल्कोहल सैनिटाइजर या फिर साबुन पानी से धोएं।
- अगर गलती से आप अपने मास्क को सामने से छू दिए तो फिर अपने हाथों को धोना न भूले
- अगर आप का मास्क गीला हो जाता है या थोड़ा नमी जैसा हो जाता है, तो फिर उसको हटाकर एक दूसरा नया सूखा मास्क लगा ले
- एक बार के इस्तेमाल के लिए बने हुए मास्क को कभी भी दोबारा इस्तेमाल ना करें। और हमेशा इस्तेमाल के बाद एक बंद कूड़ेदान में ही मास्क को डालें।
जारी किए गए वीडियो को आप यहां नीचे देख सकते हैं। वीडियो अंग्रेजी भाषा में है।
😃+