Health

BREAKING NEWS

भारत में प्रति लाख आबादी पर मौत का आंकड़ा 0.2 का है: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक अब तक 24,25,742 सैंपल का टेस्ट किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 2350 मरीज ठीक हुए।

Advertisement

देशभर में अब तक कोरोना महामारी से 39,174 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर 38.73 हैं और उसमें लगातार सुधार हो रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,970 नए मामले सामने आए हैं जबकि 134 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत का आकरा अभी तक प्रति लाख आबादी पर 0.2 मौतों का है जबकि पूरी दुनिया में प्रति लाख आबादी पर मौत की दर 4.1 है।

देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,140 हो गई है। इनमें से 58,802 सक्रिय हैं, 39,174 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। और अब तक 3163 लोगों की मौत हो चुकी है।

😃+

Minhajul Haque

Cabinet Member at RKDF University Camp Leader NSS Bhopal Unit #Junior Researcher

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button