Corona Virus
BREAKING Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़े, एक दिन में 8 पॉजिटिव मरीज मिले
Record 8 new cases of corona virus in Muzaffarpur Bihar
![](https://theainak.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG_20200519_053645-780x470.jpg)
आज मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना संक्रमण अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए | आज एक दिन में ही कुल 8 नए मामले सामने आये |
जिले में आज कोरोना पॉजिटिव कुल 8 केस पॉजिटिव पाए गए हैं ।
इनमें से तीन व्यक्ति मुरौल से संबंधित हैं।इसे अतरिक्त एक रसूलपुर ,एक बीनू नगर,एक झपहां, एक टीएमसी और एक रेल थाना से सम्बंधित हैं।
Advertisement
Read similar articles:COVID 19 UPDATES :- भारत विश्व में नौवें स्थान पर पहुंचा और एशिया में प्रथम स्थान पर
पॉजिटिव पाए गए मरीजों को मेडिकल टीम द्वारा कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया जा रहा है जहां निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज किया जाएगा। उनके क्लोज कांटेक्ट की तहकीकात की जा रही है।
इस तरह मुजफ्फरपुर जिले में अभी तक कूल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 54 हो चुकी है ।इसमें से 27 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
Read more बिहार के बच्चों के लिए एक वरदान से कम नहीं है मुफ्त में अच्छी शिक्षा प्रदान करने वाला खान एकेडमी ऐप
😃+