Category: Muzaffarpur

  • जन अधिकार छात्र परिषद (लो) मुजफ्फरपुर की ओर से रामदयालु सिंह महाविद्यालय में होली मिलन समारोह

    जन अधिकार छात्र परिषद (लो) मुजफ्फरपुर की ओर से रामदयालु सिंह महाविद्यालय में होली मिलन समारोह

    जन अधिकार छात्र परिषद (लो) मुजफ्फरपुर की ओर से रामदयालु सिंह महाविद्यालय के आर्ट्स ब्लॉक में होली मिलन समारोह छात्र जिला उपाध्यक्ष चंदन कुमार के तत्वावधान में आयोजित किया गया।उन्होंने कहा की होली प्रेम भावना का खेल है,पहले की तरह अब होली नहीं खेली जाती है, धीरे- धीरे प्रेम भावना खत्म होती जा रही है।उन्होंने ने आग्रह किया की इस बार सुखी होली खेले पानी की कमी होती जा रही है ,और आपस मे भाईचारा एवं प्रेम भावना बना के रखे। वहीं छात्रा जिला सचिव काजल कुमारी ने कहा की महिलाएँ अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है।उन्हें आत्म निर्भर बनने के साथ सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । वहीं मौके पर मौजूद छात्र जिला अध्यक्ष सुल्तान अली,जिला मीडिया प्रभारी मोo शाहिद,काजल कुमारी ,विकास कुमार, रूपाली,रूपा,राममनोहर लोहिया महाविद्यालय के विकास कुमार,रचित राज,उदय कुमार,प्रिंस कुमार, राजन कुमार
    महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय की छात्रा रिचु कुमारी, मीनाक्षी राज इत्यादि लोग मौजूद थे।

    jap

     

    😃+
  • मुजफ्फरपुर सड़क हादसे पर CM नीतीश ने शोक जताया, पीड़ित परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा

    मुजफ्फरपुर सड़क हादसे पर CM नीतीश ने शोक जताया, पीड़ित परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा

    पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के नरसंडा के एन.एच-28 पर स्कॉर्पियो-ट्रैक्टर की टक्कर में मारे गये लोगों पर गहरा दुख व्यक्त किया है. हादसे को दर्दनाक बताते हुए कहा है कि घायलों के बेहतर इलाज का जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों के लिए सरकार ने 4-4 लाख रुपये मुआवजा की घोषणा कर दी है.

    बता दें कि होली के मौके पर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से अपने घर औराई प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के डीह जीवर लौट रहे 12 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. बताया जाता है कि कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच- 28 के सरमसपुर में शनिवार की सुबह करीब पांच बजे स्कॉर्पियो ने ईंट लदे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक मजदूर समेत 13 लोगों की मौत हो गयी.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो सवार फैजाबाद से होली में शामिल होने हथौड़ी आ रहे थे. सभी वहां निजी रूप से भवन निर्माण कार्य से जुड़े थे. घटना की सूचना मिलते ही डीह जीवर में मातमी सन्नाटा पसरा है. हादसे के बाद एनएच 28 पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.

    😃+
  • मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की गई जान-होली मनाने को लेकर लौट रहे थे घर।

    मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की गई जान-होली मनाने को लेकर लौट रहे थे घर।

    बिहार के मुज़फ्फरपुर जिले के कांटी में आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में 12लोग मारे गए है और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया की दुर्घटना कांटी थाना क्षेत्र के नरसंडा में हुई।घटना ट्रैक्टर-स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर की वजह से हुई स्कारिपो में कुल14 लोग सवार थे।

    इस हादसे में घटनास्थल पर ही 12 लोगों की मौत हो गई ,वहीं अन्य तीन लोग बुरी तरह जख्मी बताए जा रहे है।

    डीएम ने कही 4लाख मुआवज़ा देने की बात।डीएम ने बताया कि “जांच चल रहा है,जल्द ही मृतक की संख्या बताई जाएगी फलहाल आज ही दुर्घटना में मारे गए मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे।”

    स्थनीय लोगो का बयान
    स्थनीय लोगों ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब उत्तरप्रदेश से आरही सकोरिपो गाड़ी मुज़फ़्फ़रपुर की शहर के सिमा पर ट्रेक्टर का शिकार होगया।सड़क पर स्थानीय लोगो की काफी भीड़ लगी हुई है जिस से आवागमन पुरी तरह से बाधित होगई है।

    डीएसपी,एसडीओ ने क्या कहा
    एसडीओ पश्चमी डॉ. अनील कुमार दास व डीएसपी पश्चमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि सभी मृतक यूपी जिले के बस्ती में मजदूरी की कार्य करते थे और होली पर्व को लेकर वापस घर लौट रहे थे, उन्होंने बताया कि 12 लोगों की मृत्यु हुई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल है। वही, मृतक की पहचान रामबलन सहनी, ध्रुवनारायण सहनी व अन्य मृतक की नाम की पहचान की प्रयाश कांटी पुलिस कर रही है, सभी हथौड़ी के सिमरी गाँव व मीनापुर व औराई के रहने वाले बताये गये है,

    कांटी थाना मौके पर मौजूद
    मौके पर कांटी थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार, दरोगा अभय कुमार, सचिदानंद सिंह,जमादार हरिबल्लभ कुमार,रविशंकर चौबे समेत क्यूआरटी टीम पहुँचकर मामले की तफ्तीश की शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा एवं लगे भीषण सड़क जाम समाप्त कराकर आवागमन चालू कराया।

    😃+
  • हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल: खून नहीं मिला तो मुस्लिम युवक ने हिन्दू लड़के को खून देकर बचाई जान।

    हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल: खून नहीं मिला तो मुस्लिम युवक ने हिन्दू लड़के को खून देकर बचाई जान।

    देश मे आए दिन हिन्दू-मुस्लिम के बीच कई प्रकार के वाद-विवाद देखने को मिलते है। लेकिन कभी-कभी हिन्दू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल भी लोगों के दिलों में अपने जगह बना जाते है।

    अब ऐसा ही कुछ हुआ है एक मुस्लिम मोहम्मद इरकम और एक हिन्दू युवक राहुल जयसवाल के साथ। जहां इरकम ने बरूराज थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी राहुल जैसवाल को अपना रक्त दान किया है। बताया जा रहा है कि राहुल जयसवाल को खून देने वाला युवक मोहमद इरकम एक सामाजिक कार्यकर्ता है।

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक़,बीते कुछ दिनों से राहुल जायसवाल की तबियत ख़राब चल रही थी। और उसका इलाज मुज़फ़्फ़रपुर के नीजी अस्पताल में चल रहा था। जहां डॉक्टर्स ने कहा कि राहुल को खून की आवश्यकता है। इस पर राहुल के परिजन खून के लिए काफी भटकते हुए दिखें। लेकिन आख़िरकार खून न मिल सका।

    राहुल को खून की आवश्यकता की सूचना जब मोहम्मद इरकम को मिली तो वे जल्द अस्पताल पहुंचे। और उन्होंने तुरंत राहुल को खून दिया। इरकम के इस सराहनीय काम को लेकर राहुल परिजनों ने मोहम्मद मोहम्मद इरकम को भावुक होकर धन्यवाद दिया और कहा कि जहां लोग खून के प्यासे हैं ऐसी हालत में अपने धर्म के लेबल को ना देखते हुए हमारी मदद की।

    खास तौर से राहुल के परिजनों ने बरुराज थाना क्षेत्र के मनोहर छपरा निवासी युवा वसीम अख्तर का धन्यवाद किया और कहा कि वसीम अख़्तर के मदद से ही ये सम्भव हो सका हौ।वसीम अख्तर ने The Ainak से कहा कि इंसानियत धर्म की सरहदों को नही मानता। और खून बनाना इंसान के हाथों में नही रब के हाथ में है इसलिए एक दूसरे के सहारे ही यह नेक काम हम कर सकते हैं।

    😃+
  • हिंदुत्व कट्टरपंथी वैभव मिश्रा ने शराब के नशे में माड़ीपुर का माहौल ख़राब करने की कोशिश की, आम लोगों की समझदारी से मामला बिगड़ने से टला

    हिंदुत्व कट्टरपंथी वैभव मिश्रा ने शराब के नशे में माड़ीपुर का माहौल ख़राब करने की कोशिश की, आम लोगों की समझदारी से मामला बिगड़ने से टला

    मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ आज कुछ हिंदुत्व कट्टरपंथ विचारधारा से ग्रस्त गुंडों ने माड़ीपुर में चल रहे CAA और NRC के खिलाफ धरने में आकर माहौल को ख़राब करने की कोशिश की | सूत्रों के हवाले से पता चला है कि वैभव मिश्रा नामक एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त होकर धरना स्थल पर आ पहुंचा तथा अपने कुछ गुंडों के साथ मिलकर वहां उपद्रव और बवाल खड़ा करने की कोशिश की |
    मामला इसलिए भी गंभीर है कि जब बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू है फिर उस असमाजिक वैभव मिश्रा को शराब की बोतल कहाँ से प्राप्त हुई | TheAinak.com से बात करते हुए कुछ प्रर्दशनकारियों ने यह बताया कि ये सब गुंडागर्दी एक सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है | ताकि आम लोगों को डराया जा सके और वहां का माहौल ख़राब किया जा सके | वहां मौजूद लोगों ने बताया की अभी जैसे नाजुक माहौल में सबलोगों को समझदारी दिखानी होगी नहीं तो मौके का फायदा उठा कर ऐसे ही वैभव जैसे असामाजिक तत्व माहौल को ख़राब करेंगे और उस से अपने प्यारे शहर मुजफ्फरपुर के लोगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है |
    जैसे ही वह गुंडा जिसका नाम वैभव बताया जा रहा है नशे की हालत में वहां उपद्रव मचाने की कोशिश करने लगा, वहां मौजूद लोगो ने उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया | और इस तरह मुजफ्फरपुर में एक अनहोनी होने से बच गई|
    आपको बताते चले कि CAA और NRC के खिलाफ देशव्यापी प्रद्रशन हो रहा है जिसमे कई राज्यों ने तो ये कानून पारित कर दिया है कि वे अपने राज्य में NRC नहीं लागू करेंगे| बिहार में भी अभी हाल में ये रेजोल्यूशन पास किया गया है की NRC नहीं लागू किया जायेगा | हालाँकि कुछ लोग बिहार सरकार के इस काम को इलेक्शन से जोड़ कर देख रहे हैं |
    और भी महत्वपूर्ण खबर के लिए theainak.com से जुड़े रहिये

    😃+
  • बिहार विश्वविद्यालय में पार्ट 2 का रिजल्ट आया है भारी गड़बड़ी के साथ

    बिहार विश्वविद्यालय में पार्ट 2 का रिजल्ट आया है भारी गड़बड़ी के साथ

    जन अधिकार छात्र परिषद मुजफ्फरपुर के जिला अध्यक्ष सुल्तान अली ने कहा ,
    जिन छात्र का पेंडिंग रिजल्ट के कारण फेल शो कर रहा है पार्ट 2 के रिजल्ट में वे लोग पार्ट 3 का परीक्षा फॉर्म कैसे भरेंगे बहुत सारे छात्रों के साथ ऐसा हो चुका है अभी

    कॉलेज वाले बिना टीआर देखें आवेदन जमा नहीं करते हैं वैसे छात्र आवेदन कहां देंगे एवं विश्वविद्यालय के द्वारा 15 मार्च से पार्ट 3 का फॉर्म भरने का तिथि घोषित किया गया है बीच में होली का छुट्टी भी है इन छात्रों का छात्रों का कुछ उपाय दिया जाए महोदय

    एक महत्वपूर्ण बातें महोदय आपसे कहना है कॉलेज वाले इंटरनेट पर जारी किया गया रिजल्ट को नहीं मानते हैं वे कहते हैं कि मैं टीआर को ही मानते हैं इंटरनेट वाला रिजल्ट को कॉलेज वाले नहीं मानते हैं या बहुत ही गलत बात है इसके बारे में कुछ विश्वविद्यालय के तरफ से आदेश जारी किया जाए

    अगर ऐसा नहीं होता है तो इन छात्रों 1 साल बर्बाद हो जाएगा जितनी जल्दी इन छात्रों का का समस्या निदान करें महोदय
    जो भी ऐसे छात्र हैं वह अपना रिजल्ट का स्क्रीनशॉट कमेंट में पोस्ट करें
    #सुल्तान_अली
    छात्र जिला अध्यक्ष मुजफ्फरपुर
    जन अधिकार पार्टी (लो.)

    😃+
  • कॉपी जांच में बाधा डालने पर 281 शिक्षक निलंबित

    कॉपी जांच में बाधा डालने पर 281 शिक्षक निलंबित

    इंटर की कॉपी जांच को बाधित करने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। 26 फरवरी से मूल्यांकन कार्य जिले के तीन केंद्रों पर चल रहा है। गंभीर लापरवाही पर जिले के 281 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया। डीईओ की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया गया है। 185 जिप के शिक्षक, 75 नगर निगम, 12 नगर पंचायत कांटी, छह नगर पंचायत मोतीपुर, तीन नगर पंचायत साहेबगंज के शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है। इसके अतिरिक्त 243 अनुदानित एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षक हैं जिन्होंने मूल्यांकन में योगदान नहीं दिया है। इसे भी गंभीरता से लेते विभाग को रिपोर्ट भेजने का निर्णय लिया गया है। इनके वित्त अनुदान पर रोक लगाने व मान्यता खत्म करने की सिफारिश की जाएगी। हालांकि, इन्हें 24 घंटे की मोहलत दी गई है।

    😃+
  • मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन सहायक निदेशक को किया बर्खास्त

    मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन सहायक निदेशक को किया बर्खास्त

    मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में बिहार सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है.
    जिला बाल संरक्षण इकाई मुजफ्फरपुर के तत्कालीन सहायक निदेशक रोजी रानी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
    समाज कल्याण विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
    बताते चले की रोजी रानी 2044 में सेवानिवृत्त होनेवाली थी.

    😃+
  • शहर में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप,जल्द शुरू होगी फॉगिंग

    शहर में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप,जल्द शुरू होगी फॉगिंग

    शहर में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर नगर निगम से फॉगिंग की मांग होने लगी है। उधर, मेयर सुरेश कुमार ने भी शुक्रवार को नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा को शहर में फॉगिंग के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व 12 फरवरी 2020 को भी पत्र लिखा। लेकिन, अब तक फॉगिंग शुरू नहीं हुई है। वहीं, गंदे पानी में तेजी से पनप रहे मच्छर के लार्वे को देखते हुए डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने फॉगिंग के साथ नाले में कीटनाशक दवा का स्प्रे कराने को कहा है। अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने शनिवार को बताया कि शीघ्र ही नगर आयुक्त से विमर्श कर जल्द फॉगिंग और स्प्रे शुरू हो

     

    😃+
  • बिहार चुनाव में जमीनी स्तर की नेतृत्व की जरुरत  !

    बिहार चुनाव में जमीनी स्तर की नेतृत्व की जरुरत !

    बिहार चुनाव में आप क्या चाहते ये सोचा है कभी ? आप अपने लोकल मुद्दों से Babasaheb Ambedkar के गणतंत्र को समझे।

    बरुराज विधान सभा के 2011 जनगणना को खंगालते है। अगर देखेंगे तो पढ़े लिखे लोगो की आबादी लगभग 50% फ़ीसद है। सरकार के हिसाब से पढ़े होने का मतलब बताने की जरूरत नहीं । यदि आप प्रत्येक पंचायत में आयु समूह को 20 से 30 आयु के बीच में देखते हैं तो , पेशेवर रूप से शिक्षित युवाओं की संख्या लगभग 40 से 70 होगी।


    ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए सरकारी सेन्सस का डाटा देखें

    ***see   Census Data For Motipur Block -2011

    अगर आप अपने आस पास देखेंगे तो पता चलेगा हर गांव में गिने चुने परिवार के ही बच्चे पढ़े लिखें है। नौकरी की बात ना हीं करे तो अच्छा है । हम बिहार के लोग बस पलायन वाले ‘मजदूर’ है। चाहे कोई भी सरकार आ जाये , बिहार की तरक्की के तरफ और ख़ासकर युवाओं को रोज़गार देने के तरफ कोई ध्यान नहीं देता | और यह एक व्यंग भी है की बिहार में कोई भी इलेक्शन रोज़गार देने के मुद्दे पर भी नहीं लड़ा जाता | हमारे यहाँ के युवा होनहार और काबिल होने के बावजूद दुसरे राज्यों में पलायन को मज़बूर हो रहे हैं और इन सब की जिम्मेदार बिहार की स्थानिये सरकार है 


    जरा सोचिये पिछले 15 साल में आपके इलाके में कितने हाईस्कूल, कॉलेज खुले ये सोचिए। प्रोफेशनल कोर्सेज , कला , खेत खलिहान के लिए कितने सोध हुए? कितने रोजगार के अवसर खुले ?

    पटना में नीतीश सरकार क्या कर रही इससे बरुराज की जनता को क्या मिल रहा ये सोचिए? अगर नहीं सोचेंगे तो नीचे दिया गया डेटा आंख खोलने वाला है। 

    जाती के आधार पर 17 वीं लोकसभा के सांसदों की प्रोफाइल

    • उच्च जाति- 232
    • ओबीसी -120
    • एससी -86
    • एसटी -52
    • अल्पसंख्यक- 52

    ***see  How much you know about Lok Sabha

    नीचे दिए गए आंकड़े बताते हैं कि भारत की कुल संपत्ति का 41 प्रतिशत हिस्सा उच्च जाति के हिंदुओं के पास  है |

    *** see study 

    स्थानीय नेतृत्व की आवाज को राष्ट्रीय और पारिवारिक पहचान के नेतृत्व द्वारा अपहरण होने न दे ।
    बिहार से जमीनी स्तर के नेतृत्व को बुलंद करें | अपना इलेक्शन अपने स्थानीय मुद्दों पर किया जाये | बिहार के लोगो को और खासकर हम जैसे युवाओं को बिहार में रोजगार के अवसर चाहिए | हमारा नेता वही हो जो हमारे यहाँ की तरक्की के लिए सोचे |  

    बने रहिए theainak पर और भी डाटा के साथ बरुराज विधान सभा की खबरों के लिए।

    ******************************************************************

    😃+