Muzaffarpur

एसकेएमसीएच में ए ई एस (चमकी बुखार) से पीड़ित चौथे बच्चे की भी मौत, जानिए इलाज की स्थिति

एसकेएमसीएच में एईएस से पीड़ित चौथे बच्चे की भी मौत, जानिए इलाज की स्थिति

मुजफ्फरपुर । मौसम में नमी के बावजूद जिले में एईएस (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) का कहर जारी है। एसकेएमसीएच में भर्ती वैशाली जिले के पातेपुर रसूलपुर निवासी रामरतन राय की पुत्री जूली कुमारी की मौत शनिवार को हो गई। उसे गुरुवार को भर्ती कराया गया था। मौत के बाद आई रिपोर्ट में एईएस की पुष्टि हुई। इसके पूर्व अप्रैल में मुजफ्फरपुर के रुसनपुर चक्की निवासी मौसम कुमारी व उसकी जुड़वा बहन सुकी कुमारी तथा मार्च में सकरा प्रखंड के बाजी बुजुर्ग निवासी आदित्य कुमार की मौत हो चुकी है।
21 बच्चों को भर्ती कराया जा चुका

अब तक इस सीजन में एईएस पीड़ित 21 बच्चों को भर्ती कराया जा चुका है। इनमें मुजफ्फरपुर के नौ, पूर्वी चंपारण के आठ, वैशाली के दो और शिवहर व सीतामढ़ी जिले के एक-एक बच्चे हैं। 12 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। पांच का इलाज पीआइसीयू वार्ड में चल रहा है।

Advertisement

इन बच्चों का चल रहा इलाज

मोतिहारी की चंचल कुमारी, पकड़ीदयाल की गुडिय़ा कुमारी, हरसिद्धि की मीनाक्षी कुमारी, मुजफ्फरपुर के औराई की रीतिमा और देवरिया के मनीष कुमार का इलाज चल रहा है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील शाही ने बताया कि बच्चों की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।

😃+

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button