फंस गया खाताधारकों का पैसा ! अब YES BANK से पैसे निकालने पर पाबंदी
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने YES BANK पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पैसे निकालने पर पाबंदी लगा दी है । अब खाताधारक 1 महीने में ज्यादा से ज्यादा ₹50000 निकाल सकते हैं। इससे ज्यादा निकालने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अनुमति लेनी होगी।
केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए यह बताया कि ₹50000 से ज्यादा निकालने के लिए अब ग्राहकों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से अनुमति लेनी पड़ेगी। यह नियम 5 मार्च से लेकर 3 अप्रैल 2020 तक लागू रहेगा। हालांकि यह पाबंदी कुछ शर्तों के साथ रहेगी। आरबीआई RBI अगर चाहे तो कुछ खास मौकों के लिए इससे ज्यादा निकालने की अनुमति दे सकती है जैसे कि कोई मेडिकल इमरजेंसी या फिर पढ़ाई की फीस देना हो तो, या फिर कोई शादी ब्याह का मामला हो तो।
प्रेस रिलीज में आरबीआई RBI ने कहा की YES BANK का वित्त संबंधी हालात लगातार गिर रहा है जो कि ज्यादातर इस वजह से है की बैंक पैसे इकट्ठा नहीं कर पाई और बहुत से NPA Loan में नुकसान हो गए।
आरबीआई के अनुसार वे लगातार बैंक के प्रबंधकों से संपर्क में थे लेकिन किसी विश्वसनीय सुधार के गैर-मौजूदगी में केंद्र सरकार को बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के अंतर्गत यह कठोर कदम उठाना पड़ा ताकि ग्राहकों का पैसा डूबने से बचाया जा सके।
फिलहाल के लिए श्री प्रशांत कुमार (ex-DMD &CFO स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) को Section 36ACA(2) के अंतर्गत, प्रशासक बनाया गया है