बिहार के बच्चों के लिए एक वरदान से कम नहीं है मुफ्त में अच्छी शिक्षा प्रदान करने वाला खान एकेडमी ऐप
चाहे कोई विद्यार्थी अमीर हो या गरीब, चाहे वह शहर में रहता हो या गांव में, अब अच्छी शिक्षा प्राप्त करना बिल्कुल मुफ्त हो गया है
गांव-गांव तक इंटरनेट और मोबाइल के पहुंच जाने से आधुनिक तकनीक लगभग सभी लोगों के हाथों तक पहुंच गई और इससे यह फायदा हुआ है की पढ़ाई करने के साधन भी आसानी से उपलब्ध हो चुके हैं।
अभी से कुछ साल पहले अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए या फिर अच्छा से ट्यूशन पढ़ने के लिए शहर की ओर जाना पड़ता था,लेकिन आज आधुनिक तकनीक की वजह से वह सब चीजें अब किसी भी साधारण से इंसान के मोबाइल में उपलब्ध है अब सिर्फ कमी है तो पढ़ने की उस चाह की जिसके वजह से इंसान के अंदर यह सोच हो कि मुझे कामयाब होना है।
वैसे तो बहुत सारे ऐप दुनिया में पढ़ाई के लिए बनाए गए हैं लेकिन उसमें खान एकेडमी ऐप का एक अलग ही पहचान है। शुरू से ही खान एकेडमी का मकसद पूरी दुनिया के विद्यार्थियों को मुफ्त में अच्छी शिक्षा पहुंचाना है। कुछ दिनों पहले तक उस पर सिर्फ अंग्रेजी में पढ़ाई हो सकती थी लेकिन अब खास तौर से हिंदुस्तान को ध्यान में रखते हुए उस पर भारत के बच्चों के लिए हिंदी मीडियम में भी अलग-अलग विषयों में क्लास मौजूद है।
अब कोई दूरदराज गांव में भी रहने वाला बच्चा अगर अच्छे से किसी विषय को समझना चाहे तो सिर्फ खान एकेडमी को डाउनलोड करके उस पर अलग-अलग विषय को गहराई से समझ सकता है।
यह ऐप खासतौर से बिहार के गांव में रहने वाले बच्चों के लिए तो एक वरदान से कम नहीं है क्योंकि बिहार के गांव में अच्छी शिक्षा का स्रोत ना के बराबर है जिसके वजह से या तो होनहार बच्चे भी कामयाबी से वंचित रह जाते हैं नहीं तो फिर उन्हें पलायन करके शहर में आना पड़ता है।
हम यहां पर नीचे में एक-एक करके खान एकेडमी ऐप को डाउनलोड इंस्टॉल करने का तरीका और उससे पढ़ाई करने का तरीका तस्वीर के माध्यम से साझा कर रहे हैं।
इनस्टॉल करने के लिए प्लेस्टोर में जाये यहाँ क्लिक करे
इसके बाद अपना कॉउंट बनाये और विषय का चयन करें और पढ़ना शुरू करें
अगर आप समझते हैं कि इससे किसी विद्यार्थी को फायदा पहुंच सकता है तो उस तक इस जानकारी को पहुंचाएं।
अगर आपको कोई अप्प से सम्बंधित पड़ेशानी हो तो हमे कमेंट में बताएं हम आपकी मदद करेंगे