Corona Virus

“जान भी और जहान भी”:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज फिर करेंगे देशवासियों को संबोधित

लॉक डाउन 2.0 और इस से संबंधित बातों पर आज 14 अप्रैल, मंगलवार सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी समस्त देशवासियों को एक बार फिर से संबोधित करेंगे।

इस कोरोनावायरस महामारी में दुनिया का हर एक देश बहुत ही कठिनाई से जूझ रहा है। भारत सरकार ने भी इस महामारी के फैलने पर लगाम लगाने के लिए पहले ही 21 दिनों को देशव्यापी लॉकडॉउन किया था। और इस लॉकडाउन से काफी मदद भी मिली। एक दो हल्के फुल्के अपवाद को अगर छोड़ दिया जाए तो पूरे देश के लोगो ने सरकार का साथ दिया है महामारी से लड़ने में।

Advertisement

प्रधानमंत्री के द्वारा अगर दूसरे चरण के लाकडाउन का ऐलान होता है तो उसका मूल मंत्र होगा “जान भी जहान भी”, सभी लोगों की निगाहें उनके संबोधन पर टिकी हैं क्योंकि इसमें अपने देश की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कुछ क्षेत्रों में छूट की भी उम्मीद लगाई जा रही है।

ऐसा अनुमानित है कि जिन क्षेत्रों में इस महामारी का प्रभाव नहीं है वहां छूट मिलेगी ताकि अपने देश की रूकी हुए आर्थिक स्थिति को बढ़ावा मिल सके।

दूसरे चरण की lockdown रूपरेखा बनाई गई है उसमें कोरोना के प्रभाव के लिहाज से देश को तीन अलग अलग क्षेत्रों लाल, पीला और हरा जोन में बांटा गया है। रेड जोन में जहां कोरोना महामारी का संकट है वहां लॉकडाउन के साथ हॉट स्पॉट के इलाकों को सील रखा जाएगा। वहीं ऐलो अर्थात पीले जोन में जहां कोरोना के मामले ज्यादा नहीं हैं वहां लॉकडाउन के साथ आवश्यक और सीमित आर्थिक गतिविधियों की इजाजत दी जा सकती है। जबकि हरा अर्थात ग्रीन जोन जहां कोरोना का कोई असर नहीं है उसे संक्रमण से बचाए रखने के उपायों के साथ आर्थिक गतिविधियों को स्थानीय स्तर पर जारी रखने की छूट का प्रस्ताव है। अब देखना ये होगा कि आज के संबोधन में किन अहम बिंदुओं पर चर्चा की जाती है।

😃+

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button