Education and career

Which Course after intermediate or class 12th

Intermediate or  class 12th  के बाद एडमिशन को इंजीनियरिंग , डॉक्टर, आर्ट्स, कॉमर्स से अलग देखने की जरूरत है।

This is continuation of education series first post on class 10 is here 

इस Link पे CBSE ने बहुत सारे कोर्स inter के बाद उसके कुछ कॉलेज (College) और एडमिशन रिलेटेड (admission information) जानकारी दी है। ध्यान से पढे और फिर कोर्स चुने। Specific course रिलेटेड सवाल कॉमेंट में पूछे हम उसका जवाब देने का प्रयास करेंगे ।

जॉब ओरएंटेड कोर्स सोच के आर्ट्स को दोयम दर्जे के कोर्स ना समझे। दुनिया भर में मंदी के ट्रेंड को देखते हुए ;
इंडिया जैसे कृषी प्रधान देश में एग्रीकल्चर (Agricultural Science), जियोग्राफी (Geography), सोशल साइंस (Social science), एन्वायरनमेंटल साइंस (Environmental science), न्यूट्रिशन (Nutrition), टूरिज्म (Tourism) जैसे कोर्स को ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत है ।

ये कुछ कोर्सेज है इनको भी देखे ; CBSE लिंक से ही लिए गए है । 113 courses are listed there in the Link with specific detail on admission and college.

Advertisement

BioMedical Engineering, Information Communications And Entertainment, Instrumentation Engineering, Agricultural Science, Cyber Security, Robotics, Polymer Engineering, Forestry, Art Restoration, Social Work/Special Educator, Graphic Designing, Art Direction, Law, Journalism/Mass Communication, Public Relations, Hospital Management/Hotel Management, Foreign Languages, Corporate Intelligence/Detective, Chartered Accountancy/Financial Analysis

अगर बिहार के स्टूडेंट का analytical स्टडी करे तो पता चलेगा इंजिनियरिंग या आईएएस की तैयारी में इतना ड्रॉप करते की average age,  south India के बच्चो से ज्यादा रहता। ये ग़लत नहीं है; बिहार सरकार ने भी इस ट्रेंड ख़तम करने में कुछ नहीं किया है।

इस Coronavirus लॉकडाउन का उपयोग कोर्स की जानकारी और कुछ पढ़ाई में लगाए। See another post from theainak.com about using khanacademy online and learn.

😃+

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button