Education and career

परीक्षा परिणाम जो भी आए कीजिए स्वीकार

No matter what results are, Accept it

परिणाम परिणाम घोषित हो जाने के बाद जहां एक ओर कुछ विद्यार्थियों का चेहरा ख़ुशी से खिल जाता है। तो वहीं दूसरी ओर परिणाम संतोषजनक न आने पर कुछ विद्यार्थीयों का चेहरा मायूस हो जाता है। ख़बरें तो कई बार ऐसी भी सुनने को मिलती है कि परीक्षा परिणाम संतोषजनक व मनमुताबिक न आने की वजह से परीक्षार्थी ने गलत कदम उठाया। यह कतई उचित नहीं है। विद्यार्थियों को ऐसा कभी मत करना चाहिए। परिणाम जो भी आए स्वीकारना चाहिए व आगे कड़ी मेहनत करने के पश्चात परीक्षा देना चाहिए।

Also read this: बिहारी पैसा से चमकई बा कोटा शहरिया , और हम बिहारी पलायन ला मजबूर!

अभिभावक भी समझे अपनी ज़िम्मेदारी- कई बार अभिभावक भी बच्चों के अच्छे परिणाम न आने के बाद बच्चों को बहुत डांटते है व अनावश्यक दबाव डालते हैं, जिनसे बच्चे तनावग्रस्त होकर गलत कदम उठाने के विषय में सोचते हैं। अभिभावकों को अपनी ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए। परिणाम जैसा भी आए बच्चों का मनोबल तोड़ना नहीं चाहिए। अभिभावकों को बच्चों का साथ हर हाल में देना चाहिए। बच्चों को यह विश्वास दिलाना चाहिए कि आगे तुम और अच्छा कर सकते हो, बस कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करो।

Advertisement
Read More : एक्टर सोनू सूद रील लाइफ हीरो के साथ असल दुनिया में भी हीरो है|
बच्चों को लेना चाहिए सबक- परीक्षा परिणाम यदि बेहतर न आए तो तनावग्रस्त होने की बच्चों को अपनी गलतियों का भान होना चाहिए। बच्चों को यह प्रयास करना चाहिए कि आगे से ऐसी गलतियाँ न हो। परिणाम भविष्य में बेहतरीन आए इसलिए बच्चों को वक्त की एहमियत समझनी चाहिए। समयसारिणी के अनुसार अध्ययन करना चाहिए। निश्चित ही आगामी परीक्षा परिणाम बेहतरीन होगा। संयम, धैर्य और ख़ुद पर विश्वास कभी नहीं खोना चाहिए विद्यार्थियों को।

0

User Rating: 4.07 ( 3 votes)

😃+

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button